
धमतरी। कलेक्टर के मार्गदर्शन में भारत सरकार तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के संयुक्त प्रयास से कुरूद विकासखंड के ग्राम सरबदा एवं मगरलोड के भेंन्ड्री ग्राम की महिला स्व-सहायता समूहों को पैरा मशरूम कटिंग मशीन प्रदान कर मशीन के उपयोग, रख-रखाव और सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर डेमोन्स्ट्रेशन भी दिया गया, ताकि वे पैरा मशरूम उत्पादन में गुणवत्ता बढ़ाकर अधिक आय अर्जित कर सकें।जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि NIF के सहयोग से जमीनी स्तर के तकनीकी नवाचारों और पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा दिया जा रहा है।ताकि व्यावसायिक तथा सामाजिक दोनों प्रकार के लाभ मिल सकें।


