फल-सब्जियों तथा लघु वनोपज के निर्यात अवसरों पर एक दिवसीय कायर्क्रम का आयोजन कल

धमतरी। जिले के किसानों, उद्यमियों एवं निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की दिशा में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,द्वारा एपीडा (APEDA) रायपुर के सहयोग से निर्यात अवसरों पर एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन 6 जनवरी को जिंजर लीफ रेस्टोरेंट में दोपहर 2 बजे कलेक्टर की अध्यक्षता में की जाएगी।किया जा रहा है।इस अवसर पर एपीडा के एसोसिएट अशोक बोरा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।जो निर्यात में एपीडा की भूमिका, निर्यात प्रक्रियाओं, विभिन्न योजनाओं तथा राज्य से जुड़े संभावित निर्यात अवसरों पर विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (FPO), सहकारी समितियों, लघु-मध्यम उद्यमियों एवं निर्यातकों को अनाज, फल-सब्जी एवं वनोपज आधारित उत्पादों के वैश्विक बाजार में उपलब्ध संभावनाओं से अवगत कराना है, ताकि जिले एवं राज्य के कृषि और वनोपज उत्पादों को निर्यात के माध्यम से बेहतर मूल्य एवं नई पहचान मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *