

जन-जागरूकता रथ, हेलमेट रैली और नेत्र परीक्षण – सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस की सराहनीय पहल
धमतरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।इस अभियान की शुरुआत एसपी द्वारा यातायात जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की गई, इसी श्रृंखला में आज कृषि उपज मंडी श्यामतराई में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 108 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा चालकों की दृष्टि क्षमता एवं अन्य नेत्र संबंधी जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।इस पहल का उद्देश्य दृष्टि संबंधी कमियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना है,जिनमें रैली, जन-संपर्क, पोस्टर एवं स्लोगन अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर और अन्य जन-जागरूकता गतिविधियाँ शामिल हैं।


