
स्कूल के बच्चों ने भी हाथों में तख्तियाँ लेकर यातायात नियमों एवं नशा मुक्ति के प्रति सदर में निकाली जागरूकता रैली
धमतरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता लगातार जारी है।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सप्ताह के दूसरे दिन भव्य हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।यह रैली गांधी मैदान,से प्रारंभ हुई, जिसे एसपी,ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में पुलिस जवानों के साथ- साथ समाजसेवी संगठनों, परिवहन एवं शिक्षा विभाग के , स्कूली विद्यार्थियों, मोटरसाइकिल चालकों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।परिहार ने कहा कि हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का अनमोल कवच है।सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु व गंभीर चोटों में कमी लाने के लिए हेलमेट का उपयोग अत्यंत आवश्यक है।वाहन चलाते समय चालक के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है।रैली के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें – सुरक्षित घर लौटें” तथा “सावधानी हटी – दुर्घटना घटी” जैसे नारों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया।साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से जनसंदेश प्रचारित किया गया।जिले में पिछले वर्ष तुलना में 19% की कमी तथा दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के मामलों में 6.21% की कमी दर्ज की गई है।यह उपलब्धि निरंतर चलाए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रमों, सख्त कार्यवाही एवं जनता के सहयोग का परिणाम है।हाल ही में 31 दिसंबर एवं नववर्ष के दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए वाहनों की जब्ती भी की गई,इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित करना है।


