
कबीर स्मृति महोत्सव 4 जनवरी को रायपुर में
धमतरी। कबीर विश्व शांति मिशन के तत्वाधान में रायपुर मेकाहारा ऑडिटोरियम में अध्यात्म सम्मेलन कबीर स्मृति महोत्सव का आयोजन 4 जनवरी को 11 से 3 बजे किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में प्रतिनिधि संत के साथ-साथ कबीर विश्व शांति मिशन से संत साध्वी 200 से अधिक संख्या में पधारेंगे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय मुख्य अतिथि के रूप वहीं अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे, आत्मीय अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री होंगे।भारती बंधु कबीर भजन की प्रस्तुति देंगे, साथ ही सुरेश ठाकुर सूफी भजन की प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम अध्यात्म सम्मेलन में कबीर विचार गोष्ठी एवं भजन के रूप में संचालित होगा, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा और समापन संतो की आरती गुरु पूजा के साथ भोजन भंडारा।यह आयोजन कबीर पंथ के सभी धारा दामाखेड़ा, खरसिया, पारख सिद्धांत, जागु साहब, नादवंश परंपरा, के साथ-साथ सभी परंपरा का संयुक्त आयोजन है इसमें सभी परंपरा के संत भक्त अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।


