
ऋण प्रकरण तैयार करने 7 से 28 जनवरी तक लगेंगे शिविर
धमतरी। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्रदाय किया जाता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी,ने बताया कि योजना के तहत ऋण प्रकरण तैयार करने जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में 7 से 28 जनवरी तक शिविर लगाए जाएंगे।जिसके माध्यम से 18 से 50 वर्ष तक के, ऋण लेने वाले इच्छुक आवेदकों का आवेदन पत्र तैयार किया जाएगा।अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की दो-दो प्रति और दो पासपोर्ट साईज का फोटो लाना अनिवार्य है।


