कलेक्टर एवं एसपी का फ्लैग मार्च

नशे में वाहन चलाने वालों का वाहन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले DJ होंगे ज़ब्त

नए साल के आयोजनों के चलते टूरिस्ट प्लेस, धार्मिक स्थलों आदि पर बल की व्यापक तैनात

धमतरी। नववर्ष के आगमन अवसर पर जिले में शांति, कानून-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों व भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा, जिसका उद्देश्य
● नागरिकों में सुरक्षा व विश्वास की भावना बढ़ाना
● असामाजिक तत्वों पर कानून का प्रभाव स्थापित करना
● नववर्ष का शांतिपूर्ण स्वागत सुनिश्चित करना
रहा।कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश
● कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर शून्य सहिष्णुता नीति लागू की जाए।
● नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
● संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तत्काल जांच व सत्यापन हो।
● भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की लगातार गश्त जारी रहे।
● होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी स्थलों पर आयोजकों को नियमों का कड़ाई से पालन कराना अनिवार्य है।
● युवाओं से अपील—सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदार तरीके से नववर्ष मनाएँ।
● जन-सहयोग व सतर्कता को प्राथमिकता दी जाए।
जनहित में अपील
● किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे।और दोनों ने जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में स्वास्थ्य, खुशहाली और सुरक्षा लेकर आए। प्रशासन एवं पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *