अवैध धान संग्रहण पर सख्त कार्यवाही,

जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी

धमतरी। जिले में धान खरीदी को पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं नियमसम्मत बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं कड़ी कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में 29 दिसंबर को अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा मंडी क्षेत्र में निरीक्षण एवं जांच की गई।कार्यवाही के दौरान मंडी क्षेत्रांतर्गत पालेश्वर साहु, ग्राम कडेल एवं डोमार साहू, ग्राम पिपरछेड़ी द्वारा 38-38 कट्टा अवैधानिक रूप से धान संग्रहण करते हुए पाए जाने पर मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई।जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया।वहींएक अन्य प्रकरण में सिध्दार्थ एग्रो प्रोडक्ट (दिलीप बाफना), सेन्हाभाठा, मेघा के परिसर में 128 कट्टा धान, कुल मात्रा 51.20 क्विंटल का अवैध भंडारण पाए जाने पर कार्यवाही की गई।संबंधित प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *