कलेक्टर ने कुरूद और मगरलोड में सड़क व भवन निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

धमतरी। कलेक्टर ने कुरूद एवं मगरलोड विकासखंड में संचालित विभिन्न सड़क एवं भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान नारी पुल से परसट्टी मार्ग, गाड़ाडीह से परखंदा–गुदगुदा–नारी रोड,उमरदा चौक एक्सप्रेसवे मार्ग तथा भेंडरी में नवनिर्मित महतारी सदन का अवलोकन कर संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।तथा सुधारात्मक कदम उठाने को भी कहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *