जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

त्वरित निराकरण के दिए निर्देश, 42 आवेदन हुए प्राप्त
धमतरी। जनदर्शन में कलेक्टर श्री मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें गंभीरता से सुनीं।तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
जनदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली एवं सड़क निर्माण, राशन कार्ड, आधार अपडेट, नामांतरण एवं नाम सुधार, रोजगार स्थापित करने हेतु सहायता प्रदान करने सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा बिजली, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर भी कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि
आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *