

सभापति मोटवानी का प्रयास लाया रंग अब गोलबाजार क्षेत्र में नहीं महसूस होगा शौचालय की कमी
धमतरी। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले गोल बाजार क्षेत्र मे लंबे समय से व्यापारियों सहित बाहर से खरीदी के लिए पहुंचने वाले लोगों की सुविधा हेतू सार्वजनिक शौचालय की परेशानियां हो रही थी जिसकी विभिन्न संचार माध्यमों के माध्यम से इस मांग को उठाया गया था। जिस पर सराय स्कूल परिसर में महापौर रामू तथा सभापति विजय मोटवानी द्वारा जन भावनाओं की सम्मान करते हुए सर्व सुविधा युक्त हाईटेक शौचालय जनता के आवश्यकताओं के अनुरूप आम जनमानस को समर्पित किया। इस अवसर को महापौर द्वारा सब्जी का व्यवसाय करने वाले पति राम पटेल के हाथों नारियल फोडवाते हुए कहां गया कि शास्त्री चौक से रामबाग के मध्य हाईटेक शौचालय का निर्माण इस व्यस्ततम जगह पर किया जाना निश्चित ही अति आवश्यक हो गया था।आगामी समय में इसका और भी विस्तार किया जाएगा, जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके।वहीं से मोटवानी ने कहा,आप सभी एक कदम आगे बढ़कर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं का उपयोग करते हुए इसे सुरक्षित रखकर संवर्धित करने के लिए योगदान देवे ।


