यातायात और विकास को मिलेगा नया आयाम

101.47 करोड़ रुपये की फोर-लेन परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति

9.40 किमी आधुनिक फोर-लेन सड़क से बदलेगी जिले की तस्वीर

धमतरी। वर्ष 2025-26 के बजट में जिले को सड़क अधोसंरचना विकास की दिशा में बड़ी सौगात प्राप्त हुई है।राज्य शासन द्वारा राजनांदगांव-गुण्डरदेही-धमतरी-नगरी-सिहावा-बोराई राज्य मार्ग क्रमांक 23 के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण मार्ग खंडों के फोर-लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्यों के लिए कुल 101.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रथम परियोजना के अंतर्गत मुजगहन से रत्नाबांधा चौक, धमतरी मार्ग का पुल-पुलिया सहित फोर-लेन किया जाएगा। वहीं द्वितीय परियोजना में सिहावा चौक से नहर नाका, कोलियारी होते हुए धमतरी मार्ग पर फोर-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा,इस प्रकार कुल 9.40 किमी लंबाई में अत्याधुनिक फोर-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार सड़क नेटवर्क को आर्थिक विकास को रीढ़ मानते हुए बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर रही है।जिले में सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा तथा कृषि, उद्योग, व्यापार एवं पर्यटन क्षेत्रों को व्यापक लाभ मिलेगा।यह परियोजना क्षेत्रीय विकास को नई ऊँचाई प्रदान करेगी।लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि यह परियोजना उच्च तकनीकी मानकों, पारदर्शी निविदा प्रक्रिया एवं समयबद्ध पूर्णता के सिद्धांतों पर आधारित होगी।कार्य प्रारंभ करने से पूर्व 90 प्रतिशत बाधा-रहित भूमि उपलब्धता, स्वीकृत ड्राइंग-डिजाइन तथा वित्तीय अनुशासन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।महापौर ने इस परियोजना को जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सड़क न केवल शहर के भौतिक विस्तार को गति देगी, बल्कि सड़क अवसंरचना से स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे, व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी तथा धमतरी निवेश के नए केंद्र के रूप में उभरेगा।कलेक्टर ने कहा कि फोर-लेन सड़क समग्र विकास का आधार बनेगी।इससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा,तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।प्रशासन द्वारा निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर समयसीमा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *