मेंनोनाइट स्कूल में एलुमनी रियूनियन

धमतरी। मेंनोनाइट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1989-2000 बैच के विद्यार्थियों ने शनिवार को रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सभी विद्यार्थी स्कूल की घंटी बजते ही प्रांगण में कतारबद्ध होकर अपनी पुराने शिक्षकों के साथ एकत्रित हुए और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा परचम लहरा रहे हैं ।कोई मुंबई, दिल्ली, पुणे, जबलपुर रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा से बहुत से लोग धमतरी से और एक विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया से कार्यक्रम में शामिल हुए।गुरुजनों का स्वागत पौधा और शॉल श्रीफल देकर किया और सबने अपना परिचय दिया और स्कूल की खट्टी मीठी यादों और अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया।इन पच्चीस वर्षों में कुछ शिक्षक और साथी नहीं रहे उनको भी श्रद्धांजलि दी।विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर अपने स्नेह को प्रकट किया।भोजन के बाद सभी ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया और अपनी कक्षाओं में बैठकर पुराने दिनों को ताजा किया और चौधरी सर द्वारा इनकी क्लास भी ली गईं।शाम को जिंजर में संगीतमई शुरूआत करते हुए बहुत से रोचक गेम्स खेले गए और सभी मस्ती से झूम उठे।सभी ने खूब मस्ती की गाने गाए नृत्य किए और रियूनियन का भरपूर आनंद लिया। दूसरे दिन जबर्रा इको टूरिस्ट प्लेस में पिकनिक मनाया और स्थानीय आदिवासी खाने का लुफ्त उठाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *