
40 फीट ऊँची भव्य शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 21 निर्धन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा
धमतरी। धर्म, सेवा और संस्कृति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय आयोजन संपन्न होगा।इस अवसर पर 40 फीट ऊँची शिव की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा होगी वहीं दूसरी ओर गरीब परिवारों के 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा।स्थल पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा होगी, पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठेगा।यह प्रतिमा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी होगी।साथ ही सामूहिक विवाह ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल कायम की।इस आयोजन में संत-महात्माओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति होगे।महेश फ़ाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि 24 फ़रवरी को भव्य सोभायात्रा साँकरा गेंदसिंह नायक चौक से व सोंदूर में ३ दिन तक वेदी पूजा और 28 को प्राणप्रतिस्थापित किया जायेगा।इस भव्य आयोजन में देश के प्रसिद्ध संत बाबा बागेश्वर घाम,काली चरन महाराज, बालक दास ,सहित कही हिंदू धर्म के जाने माने हस्ती मोज़ूद रहेंगे।


