
धमतरी। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के द्वारा छत्तीसगढ़ लोक आयोग में चयनित देवेंद्र कुमार साहू डिप्टी कलेक्टर, गौरव साहु सहायक संचालक, वैभवी साहू महिला बल विकास,चंद्रभान साहू आपकारी उपनिरीक्षक,एवं सेवा निवृत्त तथा नव नियुक्त अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर स्वागत गीत एवं बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।चयनित अधिकारियों द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें इस पर बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर विस्तृत रुप से दिया गया।वहीं समाज के लिए हमारी भूमिका कैसे हो इस पर गौरव साहू ने मां कर्मा एवं तेलीन भक्तिन से संदर्भित पूछे गए प्रश्नों की जानकारी दिया।दीनानाथ साहू संरक्षक ने सामाजिक एकता एवं बच्चों की समाज के साथ जुड़ाव पर बल देते हुए अपनी ज्योतिष ज्ञान को विज्ञान के साथ जोड़ते हुए अपने स्वास्थ को कैसे ठीक रखें अपनी दिनचर्या, खानपान पर ध्यान कैसे दे। इस विषय पर उनके द्वारा किए गए विशेष शोध की जानकारी दिया,इस पर 54 देशों एवं जर्मनी से विशेष फेलोशिप प्राप्त होने के बारे में जानकारी दिए।अतिथि ने प्रतियोगी परीक्षाओं में समाज के बच्चों की सफलता पर बधाई दिया एवं कार्यक्रम को बच्चों के लिए प्रेरणा दायक बताया,तथा चयनित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान उनके माता पिता सपरिवार के साथ करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


