
धमतरी। राष्ट्रीय किसान दिवस के पर ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र में एक प्रेरणादायी एवं सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों भाई बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को योगिक एवं जैविक खेती के प्रति जागरूक करना तथा प्राकृतिक खेती के लाभों से परिचित कराना रहा।केंद्र की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि योगिक खेती के माध्यम से बिना रसायन के, सकारात्मक संकल्प और पवित्र भावनाओं के साथ की गई खेती न केवल भूमि की उर्वरता बढ़ाती है, बल्कि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिससे कम लागत में अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन संभव हो सके।इस अवसर पर किसानों का सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया गया।वहीं उपस्थित किसानों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणास्पद बताया और योगिक व जैविक खेती को अपनाने का संकल्प लिया।


