

धमतरी। दुगली सेक्टर के 29 आंगनबाड़ी केन्द्रो के गंभीर एवं मध्य कुपोषित बच्चों का स्वर्ण प्राशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय आयुर्वेद औषधालय प्रांगण में कराया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद सदस्य कलावती मरकाम ने स्वर्ण प्राशन कराकर किया।आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। हिंदू संस्कृति के अंतर्गत मनुष्य के जीवन पर्यंत 16 संस्कार आते हैं, उसमें स्वर्ण प्राशन एक संस्कार है, जिसका वर्णन काश्यप संहिता में किया गया है।स्वर्ण प्राशन से बच्चों की याददाश्त, ग्रहण शक्ति एवं रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है व पाचन शक्ति वर्धक, वर्ण वर्धक, बल वर्धक, रंग वर्धक एवं आयुष्य के लिए लाभकारी है।इस शिविर में कुल 180 मध्य एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वर्ण प्राशन कराया गया।


