
इंडोर स्टेडियम में रोजाना चल रहा अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर
धमतरी। जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के लिए रोजगार और राष्ट्र सेवा के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है।ताकि अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा का गौरव प्राप्त कर सकें।10 से 24 जनवरी तक धमतरी में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी प्रतिदिन सुबह 5 बजे से इंडोर स्टेडियम,में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षित कोच एवं खेल अधिकारियों की देखरेख में युवाओं को 1600 मीटर दौड़, बीम टेस्ट, 9 फुट गड्ढा कूद, संतुलन परीक्षण सहित सभी आवश्यक शारीरिक दक्षता अभ्यास कराए जा रहे हैं। साथ ही प्रारंभिक स्तर पर मेडिकल जांच भी की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि इससे युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवक-युवतियां अपनी तैयारी को सुदृढ़ कर लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो रहे हैं।यह प्रशिक्षण निःशुल्क कमांडो प्रशिक्षण केंद्र मिलिट्री एकेडमी,धमतरी के सहयोग से प्रदान किया जा रहा है।


