
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव बिलासपुर में धमतरी की एकांकी बनी प्रथम
धमतरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें जिले से लोक नृत्य, पंथी करमा, सुवा, राउत नाचा, लोकगीत, एकांकी नाटक, रॉकबैंड का दल एवं व्यक्तिगत श्रेणी में वाद विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता -लेखन,नवाचार, पारंपरिक वेशभूषा के 14 विधाओं में कुल 94 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनमें शानदार प्रस्तुति के आधार पर एकांकी विधा मानसी एवं साथी, कन्या महाविद्यालय टीम ने प्रथम स्थान,वही अवध राम कंवर ने चित्रकला विधा पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव दिल्ली के लिए चयनित हुआ।अन्य विधा में भी जिले की रॉकबैंड धनेन्द्र एवं साथी और लोक नृत्य संकेत एवं साथी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर कलेक्टर,ने पूरी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी।


