सुशासन सप्ताह

सुशासन का मूल मंत्र-समय पर सही व्यक्ति तक पहुँचे योजनाओं का लाभ : श्री धनंजय देवांगन

धमतरी। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 19 से 25 दिसंबर तक    आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस एवं सदस्य सचिव (रेरा)  धनंजय देवांगन उपस्थित रहे।जिसका उद्देश्य शासन-प्रशासन और आम नागरिकों के बीच विश्वास, पारदर्शिता एवं जवाबदेही को और सुदृढ़ करना है।देवांगन ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचना ही सुशासन की वास्तविक पहचान है।प्रशासनिक तंत्र का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि क्रियान्वयन से जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए।जिले में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में हर क्षेत्र में योजनाबद्ध और परिणामोन्मुखी कार्य हो रहे हैं। जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजनाएं बनाकर टीम भावना से कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है।अधिकारियों को अपने तंत्र को और मजबूत करने, निर्णय लेने में दृढ़ता दिखाने तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।उनके अनुभव से प्रशासनिक निर्णय और अधिक प्रभावी बन सकते हैं।कलेक्टर ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की संक्षिप्त, लेकिन तथ्यपरक जानकारी दी।और कहा साथ हीपीएम जनमन,पंचायत सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास, औद्योगिक निवेश, अधोसंरचना तथा इको-टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर प्रगति हो रही है।इस अवसर पर कलेक्टर ने देवांगन को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *