राष्ट्रीय आविष्कार अभियान

धमतरी के विद्यार्थियों ने विशाखापट्टनम में अर्जित किया नया अनुभव 

समुद्र, विज्ञान और संस्कृति से रूबरू हुए विद्यार्थी

धमतरी। समग्र शिक्षा के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्तर (कक्षा 9वीं से 6वीं तक) के 15 चयनित विद्यार्थियों का विशाखापट्टनम शैक्षणिक भ्रमण 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया।यह भ्रमण कलेक्टर के मार्गदर्शन तथा जिला मिशन समन्वयक, नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।इस दौरान नोडल अधिकारी का सराहनीय सहयोग रहा।विद्यार्थियों को विशाखापट्टनम के प्रमुख शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन कराया गया।इन स्थलों के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान, इतिहास, रक्षा क्षेत्र, जैव विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई।भ्रमण हेतु जिले के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का चयन किया गया था।अधिकांश विद्यार्थियों के लिए यह राज्य के बाहर पहला शैक्षणिक भ्रमण था।इस दौरान विभिन्न बलों, समुद्री सुरक्षा, नौसेना की कार्यप्रणाली तथा वैज्ञानिक संरचनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।मार्गदर्शकों द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के अनुरूप सरल एवं रोचक ढंग से जानकारी प्रदान की गई।विद्यार्थियों ने भ्रमण को ज्ञानवर्धक, रोमांचक एवं प्रेरक बताया।बच्चों ने कहा कि इस यात्रा से भविष्य में विज्ञान, तकनीक एवं रक्षा सेवाओं के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *