सोरिद वार्ड में पोलियो उन्मूलन अभियान

सभापति कौशिल्या देवांगन ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

धमतरी। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत सोरिद वार्ड में नगर निगम की सभापति कौशिल्या देवांगन ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ कर अभिभावकों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक दिलाने की अपील की।कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है।सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता से ही पोलियो मुक्त समाज का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही आज देश पोलियो उन्मूलन की दिशा में सफल हुआ है।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों ने घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य किया।वहीं वार्डवासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *