
धमतरी। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में पशुपालन को सतत, लाभकारी एवं समृद्ध बनाने तथा पशु पालकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत पशु मित्रों के मास्टर ट्रेनर का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में ग्राम स्तर पर बिहान योजना अंतर्गत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (सीआरपी) के रूप में कार्यरत पशु मित्रों को शामिल कर पशुपालन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही पशु रोग नियंत्रण, पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने के उपाय, फीड मैनेजमेंट, शेड मैनेजमेंट, पशुधन आधारित आजीविका, आय अर्जन गतिविधियों एवं मछली पालन से संबंधित तकनीकी जानकारियाँ दी गईं, जिससे पशु मित्रों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर मार्गदर्शन देने में सहायता मिलेगी।इस दौरान अनुराग मिश्रा ने पशु मित्रों को पशु पालक उद्यमी के रूप में विकसित करने हेतु उनके दायित्वों, उपलब्ध अवसरों एवं आय सृजन की संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया।


