कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागो को तैयारियां करने के दिए निर्देश
धमतरी। युवाओं एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने तथा जिले में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इसके तहत द्वितीय चरण में अब विधानसभा स्तरीय का आयोजन किया जाएगा।धमतरी जिला अंतर्गत धमतरी, कुरूद एवं नगरी तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं टीमें विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।इसकी तिथि सांसद से चर्चा उपरांत निर्धारित की जाएगी।इस आयोजन को सफल बनाने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।


