जिला प्रशासन एवं अंबुजा फाउंडेशन की संयुक्त पहल

ग्राम कोलियरी में खुलेगा कौशल प्रशिक्षण केंद्र “मधुरिमा गुरुकुल”

धमतरी। जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक और सराहनीय पहल की जा रही है। जिला प्रशासन एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त पहल में ग्राम कोलियरी में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर ने फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रतिनिधियों ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र में इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर कोर्स, रिटेल सेल्स मैनेजमेंट तथा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जैसे रोजगारपरक एवं प्रचलित पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।जो पूर्णतः निःशुल्क होगा तथा प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम भी चलाई जाएगी।इस प्रशिक्षण केंद्र का नाम “मधुरिमा गुरुकुल” होगा, जिसे एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की तर्ज पर संचालित किया जाएगा।26 दिसंबर से मोबिलाइजेशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा, 5 जनवरी को काउंसलिंग, तथा 15 जनवरी से प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित की गई है।बैठक के दौरान ने कहा कि कोलियरी में खुलने वाला प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा। साथ-साथ प्लेसमेंट एवं स्वरोजगार पर विशेष फोकस रखा जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *