
अब तक धान खरीदी लगभग 42 प्रतिशत हुई
उपार्जन केंद्रों से धान के तीव्र उठाव को देखते हुए मिलर्स की गाड़ियों की लोडिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
धमतरी। कलेक्टर ने जिले में चल रही धान उपार्जन व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को पारदर्शी, सुचारू और समयबद्ध सुविधा उपलब्ध कराना है।
अब तक धान खरीदी का लगभग 42 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। तथा निर्देश दिए कि सीमांत, लघु एवं दीर्घ अवधि के किसानों को टोकन जारी कर धान खरीदी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी किसान को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े,केंद्रों से धान के तीव्र उठाव को देखते हुए मिलर्स की गाड़ियों की लोडिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन किसानों ने समितियों में धान बेच दिया है, उनका लंबित रकबा समर्पण तत्काल पूर्ण कराया जाए।इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


