अवैध धान पर कार्यवाही

उड़नदस्ता दल की सतत निगरानी पर, 56.40 क्विंटल धान जब्त

धमतरी। जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान के भण्डारण व परिवहन की आशंका को देखते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
इस दल द्वारा जिलेभर में निरंतर निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा संदेह की स्थिति में पूछताछ कर नियमानुसार जब्ती भी की जा रही है।इसी क्रम में कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अंतर्गत 2 प्रकरणों में  श्रेयांश केला से 20.00 क्विंटल तथाचंदुलाल चंद्राकर से 12.80 क्विंटल, वहीं कृषि उपज मंडी समिति नगरी तहत पीलूराम, ग्राम कसपुर से 11.20 क्विंटल एवं उत्तम कुमार, ग्राम राजपुर से 12.40 क्विंटल अवैध धान विधिवत् जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 56.40 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *