जिला परिवहन अधिकारी,ने जारी की एडवाइजरी

घने कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील

धमतरी। घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों एवं वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।एडवाइजरी में बताया गया है कि घने कोहरे में वाहन चलाना अत्यंत जोखिमपूर्ण होता है।ऐसे में वे अत्यधिक सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।कोहरे में तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना का प्रमुख कारण बन सकता है।जारी एडवाइजरी में वाहन चालकों को सावधानियां अपनाने के निर्देश दिए गए हैं,जैसे कोहरे में हमेशा धीमी गति से वाहन चलाने, हेडलाइट चालू रखें एवं लो बीम का प्रयोग करने, फॉग लाइट और पार्किंग लाइट का उपयोग, डिपर एवं विंडस्क्रीन वाइपर का सही उपयोग, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी रखने, लेन अनुशासन का पालन करें और ओवरटेक करने से बचने, और यदि वाहन चलाना असुरक्षित प्रतीत हो तो वाहन को सड़क से बाहर सुरक्षित स्थान पर रोकें और इंडिकेटर लाइट चालू रखने कहा गया है।तथा सभी चालकों से अपील की,कि स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *