फर्जी इनकम टैक्स रेड गिरोह के एक और खुलासा

पुलिस ने मास्टरमाइंड महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

काम करने वाली महिला ही निकली वारदात की सूत्रधार – घर का नक्शा बनाकर दी थी सूचना
धमतरी। प्रार्थी डॉ. दिलीप राठौर, उम्र 67 वर्ष, निवासी रत्नाबांधा धमतरी द्वारा दिनांक 12.12.2025 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 17.11.2025 को अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में जबरन प्रवेश कर स्वयं को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए बिना किसी सर्च वारंट के घर की तलाशी लेने लगे।तथा किसी प्रकार की राशि न मिलने पर दो कारों में बैठकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाशी कर कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।तथा पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया तथा आरोपी श्रवण ध्रुव के मेमोरण्डम कथन से यह तथ्य सामने आया कि राठौर के घर में कार्यरत महिला कर्मचारी सुनैना सोनी उर्फ मोना ने ही गिरोह को घर में बड़ी मात्रा में नकद राशि (ब्लैक मनी) होने की जानकारी दी थी व घर का नक्शा तैयार करने में मदद की, कई बार घर बुलाकर नक्शे का मिलान करवाया,
फर्जी रेड कर इनाम मिलने का लालच दिया।महिला आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जप्त किया गया है।
एवं आरोपिया के विरुद्ध अप० क्र. 327/25 धारा 204(2), 319 (2), 331(3), 61(2), 3(5) भा.न्या.सं.के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *