धमतरी। कोहरे के कारण बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने एडवाईजरी जारी की है।इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।इसे रोकने के उद्देश्य से ही सीधे अपर परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला परिवहन अधिकारियों, प्रभारी उडऩदस्ता, प्रभारी चेकपोस्ट को अपने-अपने जिलों में एडवाईजरी जारी करने के लिए निर्देशित किया है।उडऩदस्ता प्रभारी जगदलपुर एवं धमतरी अधिकारी ने कहा कि कोहरे में हमेशा वाहन धीरे चलाएं, डिफ्रोस्टर और विंड स्क्रीन वाइपर का प्रयोग करें, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें। लेन अनुशासन का पालन करते हुए ओवरटेक से बचे। यदि घने कोहरे के कारण वाहन चलाना असंभव हो तो गाड़ी को किनारे रोक दें और इंडिकेटर लाइट चालू रखें। विभाग द्वारा समस्त यात्री बस संचालक, कामॢशयल वाहन चालकों से अपील की गई है कि घने कोहरे में पूरी सावधानी के साथ कम गति में वाहन चलाए।


