
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभिनव पहल
धमतरी। कलेक्टर की पहल पर समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सक्षम कैफे का शुभारंभ किया गया। इस कैफे के प्रारंभ होने से अब आगंतुकों को बैठकर चाय-नाश्ता करने की सुविधा उपलब्ध होगी।महापौर रामू रोहरा ने रिबन एवं केक काटकर सक्षम कैफे का विधिवत उद्घाटन किया।और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कैफे के माध्यम से दिव्यांगजनों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।इस प्रकार के और कैफे स्थापित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिन्हें अक्सर कमजोर समझ लिया जाता है,संकल्प हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।यह प्रयास को प्रेरणादायक बताते हुए सभी को बधाई दी।कैफे के संचालक एवं बसंत कुमार विश्नोई ने बताया कि लंबे समय से दिव्यांगजन स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति रखते थे। जिला प्रशासन के सहयोग से पहले सक्षम केंटिन प्रदाय की और आज सक्षम कैफे यह सपना साकार हो सका है।यह पहल जिले में दिव्यांग सशक्तिकरण की एक नई मिसाल है, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी।कलेक्टर ने कहा कि सक्षम कैंटीन दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह न केवल रोजगार का माध्यम बनेगा, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।संचालक को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।अधिकारियों से कहा कि कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत सहित अन्य कार्यालयों में होने वाली बैठकों तथा शासकीय आयोजनों में चाय-नाश्ते का ऑर्डर सक्षम कैंटीन से दिया जाए।


