नगरी ब्लॉक के युवाओं को अग्निवीर भर्ती की तैयारी में मिला जिला प्रशासन का सशक्त संबल

धमतरी। जिले के नगरी विकासखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क फिजिकल एवं मेडिकल प्रशिक्षण 16 दिसंबर से 10 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 8 बजे तक ग्राम डमका डीह खेल मैदान, नगरी में संचालित होगा।इस कार्यक्रम में विकासखंड नगरी एवं आसपास के वे सभी अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, साथ ही जो भविष्य में तैयारी करना चाहते हैं।यह जनवरी में प्रस्तावित भर्ती रैली को ध्यान में रखते हुए यह पहल युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गई है।प्रशिक्षण का संचालन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मोहर लाल पटेल के साथ अनुभवी व्यायाम शिक्षकों खेमराज साहू, अशोक गजबल्ला एवं कमलेश साहू द्वारा किया जा रहा है।यह उल्लेखनीय है कि शासकीय कॉलेज नगरी में आयोजित सेमिनार के दौरान युवाओं द्वारा लगातार फिजिकल प्रशिक्षण की मांग की जा रही थी।इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए मुख्य प्रशिक्षक मोहर लाल पटेल(मोबाइल: 9575214487) से संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *