सतनामी समाज के नेतृत्व में धूमधाम से निकली सतनाम संदेश यात्रा

धमतरी। शहर में बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व सतनामी समाज के नेतृत्व में सतनामी समाज द्वारा भव्य सतनाम संदेश यात्रा का आयोजन किया गया।इस यात्रा में सभी वर्गों की भागीदारी रही और पूरा वातावरण जय सतनाम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।यात्रा की शुरुआत आधारी नवागांव जैतखंभ में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई।इसके पश्चात यात्रा विभिन्न वार्डों से निकलते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर आगे बढ़ी और अंततः विंध्यवासिनी मंदिर के पास समापन हुआ।समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, आकर्षक झांकियों और डीजे-धुमाल की धुन पर थिरकते हुए अपने-अपने मोहल्लों से यात्रा में शामिल हुए।पूरे मार्ग में अनुशासन, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रमुख कोमल ने कहा कि बाबा का संदेश मनखे-मनखे एक समान आज के समय में और भी प्रासंगिक है। यह यात्रा का उद्देश्य समाज में समानता, भाईचारे, नशामुक्ति और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।वहीं युवा सतनामी समाज के विनोद डिंडोलकर ने कहा कि यह संदेश यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का माध्यम है। बाबा के आदर्शों पर चलकर ही एक समतामूलक, शिक्षित और संगठित समाज का निर्माण संभव है। तथा यात्रा में शामिल सभी वार्डवासियों, युवाओं और मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *