
कलेक्टर ने सुरक्षा एवं पारदर्शिता के दिए निर्देश
धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर ने वेयरहाउस का ताला खुलवाकर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षित रखी बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं वीवीपैट की भौतिक स्थिति, सील, लॉग बुक तथा सुरक्षा व्यवस्था की जांच की,तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी सामग्रियों की सुरक्षा, पारदर्शिता और मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।कहा कि ईवीएम-वीवीपैट की नियमित जांच से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत होता है।साथ ही वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, सीसीटीवी, अग्नि सुरक्षा एवं अभिलेख संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।


