फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी बनकर पैथालाजिस्ट के घर आरोपियों ने दी घटना को अंजाम

अंतर्राज्यीय गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार

धमतरी। फर्जी इंकम टैक्स अधिकारी बनकर पिछले दिनों जांच करने पहुंचे अंतर्राज्यीय गिरोह के 12 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें नागपुर,रायपुर दुर्ग-बालोद और दल्लीराजहरा के आरोपित शामिल है।आरोपितों ने लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से आए थे।थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को पैथालाजिस्ट डा दिलीप राठौर, उम्र 67 वर्ष निवासी रत्नाबांधा धमतरी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर को सात व्यक्ति स्वयं को इंकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर बिना किसी पहचान पत्र एवं बिना वैध तलाशी वारंट के उनके घर में जबरन घुस आए। आरोपितों ने करीब दो से ढाई घंटे तक घर कि तलाशी ली,कुछ न मिलने पर आरोपितों ने दो कारों में बैठकर फरार हो गए।जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी।तथा सायबर सेल के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सभी आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपितों को पैथालाजिस्ट के घर में 200 करोड़ रुपये रखें होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी सूचना पर आरोपितों ने आपस में संपर्क कर फर्जी इंकम टैक्स टीम का गठन किया और घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सभी आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।गिरफ्तार आरोपित में कई के विरुद्ध पूर्व से अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर आरोपितों को जेल भेज दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *