
बैठक में धान खरीदी के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण प्रगति की भी समीक्षा की
धमतरी। कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार के बजट वर्ष 2026-27 में सम्मिलित किए जाने वाले प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिला कार्यालय प्रमुखों से विभागीय प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रस्ताव की एक-एक प्रति अपने-अपने विभाग प्रमुखों, वित्त विभाग को भेजने कहा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वन विभाग से संबंधित प्रकरण में अगर कोई समस्या हो तो वह उपस्थित वनमण्डलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं और निराकरण करा सकते हैं।वहीं लोक निर्माण विभाग से नवीन सड़कों, पुलों, संस्थागत भवनों संबंधित मांगों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवीन सड़कों तथा संधारण कार्यों की समीक्षा की गई।साथ ही माइनर टैंक, नहर लाइनिंग एवं नवीन सिंचाई परियोजनाओं के प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श हुआ।तथा शिक्षा विभाग के अंतर्गत जर्जर विद्यालय भवनों के स्थान पर नवीन विद्यालय भवन निर्माण एवं नवीन शैक्षणिक सेटअप पर विशेष जोर दिया गया।स्वास्थ्य अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण, नगरीय निकायों द्वारा नगर क्षेत्रों में विशिष्ट अधोसंरचना परियोजनाएं, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभागीय प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रस्तावों पर चर्चा की गई।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत खेल अधोसंरचना विकास तथा मुख्यमंत्री क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना कि समीक्षा की।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी कार्यों को ठोस तथ्यों एवं आवश्यक दस्तावेजों समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत करें, ताकि बजट में उनका समुचित समावेशन किए जाने का अनुरोध किया जा सकें।कहा कि बजट प्रस्ताव ऐसे हों, जिनसे जिले के सर्वांगीण विकास के साथ आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिले।साथ ही धान खरीदी एवं उठाव और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की जानकारी ली गई।


