
किसान सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
धमतरी। सरकार ने किसान–हितैषी सोच को एक और ठोस आधार देते हुए धान खरीदी व्यवस्था को अधिक सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक बना दिया है।किसानों की दैनिक जरूरतों और व्यावहारिक चुनौतियों को समझते हुए तूहर टोकन ऐप को 24×7 उपलब्ध कराया गया है।इस नवाचार से किसान अब किसी भी समय टोकन बुक कर सकेंगे।यह किसानों को फसल विक्रय की अग्रिम योजना बनाने का अवसर प्रदान कर रही है। अब किसान 13 जनवरी तक अग्रिम टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समितियों में भीड़, तकनीकी दबाव और अंतिम समय की हड़बड़ी जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि धान खरीदी भी अधिक सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से संचालित हो सकेगी।सरकार ने लघु एवं सीमांत किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए एक विशेष निर्णय भी लिया है। 2 एकड़ अथवा उससे कम रकबा वाले किसान 31 जनवरी तक तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन ले सकेंगे।यह निर्णय छोटे किसानों को बिना किसी दबाव के अपनी उपज विक्रय का भरोसा और आत्मविश्वास प्रदान करता है।तथा किसानों से अपील की है कि वे समय रहते ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।


