सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

धमतरी, पुलिस यातायात प्रभारी द्वारा शहर में सुगम,सुरक्षित एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया,अभियान के तहत सिहावा चौक से शांति कॉलोनी चौक तक नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े कुल 09 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

साथ ही रूद्री चौक में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को समझाइश दी गई,दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने और ग्राहकों की गाड़ियों की सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई,कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि शहर में बेहतर और व्यवस्थित यातायात प्रणाली सुनिश्चित की जा सके।


यातायात पुलिस की आमजन से अपील:
▪️कृपया नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क न करें
▪️दुकानदारगण दुकानों का सामान सड़क तक न फैलाएं
▪️यातायात नियमों का पालन करें
▪️दुर्घटना रहित और व्यवस्थित शहर निर्माण में पुलिस का सहयोग करें,”धमतरी यातायात पुलिस जनहित में कार्यरत है और आमजन की सुविधा व सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *