
धमतरी। साप्ताहिक बैठक पर ग्राम कुकरेल का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कौशिक ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन तथा संक्रामक रोग नियंत्रण विभाग की शीर्ष प्राथमिकताएं हैं और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समयबद्ध एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना होगा।बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए। मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं।आईएफए, वीएचएनडी एवं टीकाकरण की प्रगति, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात माताओं का 100% एएनसी एवं पीएनसी जांच सुनिश्चित करना।दंपत्तियों को परिवार नियोजन का लाभ समय पर उपलब्ध कराना।किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता हेतु सेनेटरी पैड एवं साबुन वीएचएनडी दिवस में उपलब्ध कराना।हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (HRP) की पहचान कर चार बार जांच करने के निर्देश।एचआरपी एवं एएनसी मामलों की समय पर पहचान व प्रसव संस्थागत सुनिश्चित कराने।गांवों में संक्रामक बीमारियों की सतत निगरानी कर दवाई उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। कुकरेल में मलेरिया के दो, शिकलसेल 25 एस एस केस और हाईरिस्क गर्भवती सेक्टर में 39 केस है।


