रोजगार मेला का आयोजन 10 सितम्बर को

धमतरी। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और कौशल विकास विभाग के सहयोग से 10 सितम्बर को लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी परिसर में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने और विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने के उद्देश्य से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।इस पर आईटी, रिटेल, सुरक्षा गार्ड, ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन और सर्विस सेक्टर जैसे विविध क्षेत्रों की प्रतिष्ठित 9 नामी कंपनियां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शामिल होंगी।रोजगार मेले में लगभग 1600 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद विभिन्न श्रेणियों और योग्यताओं के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे।जिले के युवाओं को न केवल रोजगार प्राप्त होगा, बल्कि कौशल उन्नयन और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रोत्साहन मिलेगा।कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का चयन प्रक्रिया के माध्यम से साक्षात्कार लेंगे तथा योग्य उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया जाएगा।कलेक्टर ने सभी बेरोजगार एवं इच्छुक युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल हों।यह युवाओं को प्रदेश की अग्रणी कंपनियों से सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।राज्य शासन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत् प्रयास करना है।सरकार द्वारा रजत जयंती वर्ष को ‘‘युवा सशक्तिकरण वर्ष’’ के रूप में भी विशेष महत्व दिया गया है।जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली हैं।प्रतिभागियों के लिए पंजीयन की व्यवस्था स्थल पर ही की जाएगी।साथ ही विभिन्न काउंटर स्थापित कर युवाओं को कंपनियों से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।रोजगार मेला न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि जिले की आर्थिक प्रगति और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *