अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी

जनवरी में युवाओं को मिलेगा सेना में सेवा का सुनहरा अवसर

धमतरी। भारतीय सेना द्वारा आगामी जनवरी में जिले में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित किए जाने की संभावना है। इसी संदर्भ में सेना  कर्नल अरुण कालिया, मेजर रूबेश कुमार और अधिकारी गोहन सुंदरम ने आज कलेक्टर श्री मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक परिहार से सौजन्य मुलाकात की।रैली के सफल आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा जिले के युवाओं को देश सेवा का अवसर गर्व की बात है।अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी। वहीं परिहार ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की ठोस व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।एसडीएम ने अधिकारियों को स्थानीय इंडोर स्टेडियम खेल मैदान का निरीक्षण कराया और वहाँ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।रैली हेतु आधारभूत ढाँचा, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएँ, शैक्षिक पटल और यातायात व्यवस्था जैसे सभी इंतज़ाम किए जाएँगे।अग्निवीर योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना का हिस्सा है।इसके तहत युवाओं को चार वर्ष की सेवा दी जाती है। सेवा समाप्ति के बाद 25 प्रतिशत चयनित उम्मीदवार स्थायी सेना में शामिल किए जाते हैं। भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियो कि आयु 17.5 से 23 वर्ष होती है। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं से लेकर स्नातक तक निर्धारित है।शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा जांच तथा दस्तावेज सत्यापन चयन प्रक्रिया में शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *