
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घर-घर चमक रही रोशनी
धमतरी। शहर के प्रख्यात कारोबारी दीपक जैन बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये तक आता था। रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के बाद मात्र 3 से 4 हजार रुपये रह गया है।महीने का 10 हजार रुपये से अधिक की बचत हो रही है। यह बचत परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रही है।जैन ने कहा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली। तत्पश्चात त्वरित निर्णय लेते हुए अपने छत पर 5 किलोवॉट का सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित कराया।केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई है तथा राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी शीघ्र प्राप्त होने वाली है।यह योजना न केवल उनके घर की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि आत्मनिर्भर भी बना रही है। अब वे बिजली उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि उत्पादक भी बन गए हैं। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर और भी लाभ कमा सकते हैं। जैन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त हुए कहा कि इस योजना ने आमजन के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है।यह वास्तव में ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।अन्य लोगों को भी इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ें।जैन का अनुभव यह साबित करता है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना आने वाले समय में पूरे समाज को आत्मनिर्भर, पर्यावरण-सुरक्षित और ऊर्जा सम्पन्न बनाने का माध्यम बनेगा।कलेक्टर स्वयं इसकी उपलब्धियों के लिए जिले में शिविर आयोजित कराकर आम जन को लगाने हेतु जागरूक करा रहे है ।


