
अब तक कुल 8 आरोपी सलाखों के पीछे
धमतरी। ग्राम भानपुरी निवासी कृतराम साहू घर पर सो रहे थे। लगभग रात 2 बजे तीन अज्ञात आरोपी घर में घुसे,और मृतक एवं उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अलमारी से सोने-चांदी जेवरात, 5,000/- रूपये एवं मोबाइल फोन लूट लिया।विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर कृतराम की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।प्रार्थिया रश्मि साहू की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई।तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।जांच के दौरान दो अन्य आरोपियों संलिप्तता पाई गई, जिन्हें आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। दो अन्य फरार आरोपी के नाम सहदेव रात्रे, उम्र 30 वर्ष, ग्राम रामपुर निवासी,नाम देवेन्द्र कुमार बधेल, उम्र22 वर्ष, ग्राम रामपुर निवासी हैं।दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 309(6), 310(3), 331(8), 49, 61, 238 बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


