भानपुरी हत्याकांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। भानपुरी में हुए बुजुर्ग की हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने किया खुलासा।1 सितंबर की रात ग्राम भानपुरी निवासी 65 वर्षीय कृतराम साहू अपने घर में सो रहे थे। देर रात करीब 2 बजे तीन नकाबपोश घर में घुसे। आरोपियों ने साहू दंपत्ति को बंधक बनाकर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, 5 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर कृतराम की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।पुलिस टीम ने मुखबिर के सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल किया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. धनराज यादव,उम्र 22 वर्ष,ग्राम भठेली
  2. हुपेन्द्र बांधे,उम्र 18 वर्ष 11 माह वर्ष, ग्राम भठेली
  3. चेतन कुमार साहू, उम्र 19 वर्ष, ग्राम भठेली
  4. कलेश्वर ध्रुव, उम्र 22 वर्ष, ग्राम कचना
  5. हेमसागर मंडावी, उम्र 20 वर्ष, ग्राम गुजरा, हाल संतोषी नगर रायपुर
  6. सोमप्रकाश देवांगन, उम्र36 वर्ष, ग्राम कुर्रा,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *