धमतरी। राज्य में हाल ही में आरटीओ ई चालान से जुड़े साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं।नकली चालान बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियम उल्लंघन का डर दिखाते हैं और मैसेज के माध्यम से फर्जी लिंक भेजकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी व बैंक खातों से रुपए चुरा लेते हैं।
परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील कि किसी भी संदिग्ध लिंक, विशेषकर एपीके फाइल वाले मैसेज पर क्लिक न करें। वास्तविक चालान की जानकारी केवल विभागीय आधिकारिक वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in से ही प्राप्त की जा सकती है।वेबसाइट के पे ऑनलाइन विकल्प पर जाकर चालान नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी डालकर चालान संबंधी पूरी जानकारी देखी जा सकती है। हर ई चालान की जानकारी पंजीकृत मोबाईल नंबर पर केवल अधिकारिक पोर्टल से ही भेजी जाती है।धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।


