
धमतरी। नगर पंचायत आमदी निवासी टीकमचंद किरण किसान परिवार से हैं और एमसीए तक पढ़ाई की है। पिछले 10 वर्षों से वे लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। हर साल 100 से अधिक युवक-युवतियों को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण देकर वे बेहतर प्लेसमेंट दिलवाते हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा।यह सम्मान पाने वाले टीकमचंद राज्य के अकेले प्रशिक्षक हैं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान करेंगी।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के तहत प्रमाणपत्र, शील्ड और 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार गोन्नाडे भी दिल्ली रवाना हुए हैं।


