जल्द शुरू होगा बॉक्स क्रिकेट का रोमांच

एकलव्य खेल मैदान में बन रहा आधुनिक बॉक्स क्रिकेट केज

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शहर के एकलव्य खेल मैदान में निर्माणाधीन 100-80 वर्गफीट बॉक्स क्रिकेट केज निमार्ण कार्य का निरीक्षण किया।केज में बेहतर लाईटिंग व मैट बिछाने की बता कही। कलेक्टर ने उक्त कार्य को सितम्बर माह के अंत तक पूरा करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम व जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।धमतरी शहर में बॉक्स क्रिकेट की सुविधा मिल जाने से मनोरंजन का एक नया साधन जुड़ जाएगा।

शहरीकरण के बढ़ने और जगह की कमी के कारण क्रिकेट के तेज-तर्रार इंडोर संस्करण में लोगों की काफी रूचि है।अब यह इंतजार खत्म हो जाएगा। अपने कामकाज के बाद सुबह-शाम या छुट्टियों के दिन परिवार के साथ भी  खेल का रोमांच महसूस कर सकेंगे। बॉक्स क्रिकेट समय की प्रतिबद्धता से निकलकर लोगों को कम समय में भी क्रिकेट के माध्यम से शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने में सहायता करता है।बढ़ते शहरीकरण के कारण आउटडोर क्रिकेट का एक अच्छा विकल्प है। राजधानी सहित देश-प्रदेश के अन्य महानगरों में भी बॉक्स क्रिकेट-टर्फ क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।पारंपरिक क्रिकेट के मैदानों की तुलना में काफी छोटे आयाम होते हैं, जिनमें पिच लगभग 18-22 गज लंबी होती है और नेट की ऊंचाई 10-12 फीट होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *