नगर निगम द्वारा दुकानों के आबंटन

धमतरी। शहरवासियों को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने और साथ में निगम की राजस्व वृद्धि भी सुनिश्चित की जा सके।इसी कड़ी में जनपद कार्यालय के पास निर्मित कुल 16 दुकानों का किराए पर आबंटन किया जाना है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है।इच्छुक व्यक्ति 16 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप होगी, जिससे पात्र आवेदकों को ही लाभ मिल सके। निगम ने कहा कि शर्तों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग से प्राप्त की जा सकती है।साथ ही कार्यालय में आवश्यक मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध रहेगा।इन दुकानों के आबंटन से स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *