योग आयोग अध्यक्ष का आगमन

आसन, राशन,भाषण, शासन, पर सविस्तार से चर्चा

धमतरी। योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा का आगमन धमतरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुआ।रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात किया।अध्यक्ष ने जिला स्तर के सभी पदाधिकारीयो,मंडल स्तर के पदाधिकारी, उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त करते हुए,साथ ही पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहे की प्रत्येक मनुष्य को जीवन में चार बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

आसन ,राशन ,भाषन,शासन जिसमें प्रथम आसन के बारे में जिनके स्वयं आयोग अध्यक्ष हैं,सविस्तार से चर्चा किये कि जीवन में योग का बड़ा महत्व है शरीर स्वस्थ है तब बाकी चीजों की उपलब्धता सार्थक साबित होती है इसलिए सभी लोग योग करते रहें और समाज समुदाय को भी प्रेरित करते रहें,राशन का अभिप्राय सात्विक खानपान से है जैसा हमारा खान-पान होगा वैसा हमारा आचार व्यवहार होगा हमारा आचार व्यवहार ही समाज में हमारी उपस्थिती के प्रकार को दर्शाता है,भाषण का अभिप्राय वाणी से है संयम पूर्वक धैर्य पूर्वक हमको अपनी वाणी का प्रयोग करना चाहिए और अंत शासन का अभिप्राय राजनीतिक शासन व्यवस्था न होकर अनुशासित जीवन से बताए अनुशासित जीवन हमको समाज में सबसे अलग प्रदर्शित करता है अनुशासित जीवन से हम स्वयं सुखी होकर औरों को भी सुख देने में सफल हो पाते हैं।उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरे उमंग और उत्साह के साथ  अध्यक्ष को सुने उसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और स्वयं सेवकों से भी सविस्तार चर्चा किया। और अपने जीवन के पुराने अनुभवों को भी स्वयंसेवकों के साथ में साझा किये ।स्वयं सेवकों ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि सप्ताह में एक बार स्कूल में योग के शिक्षा को अनिवार्य कर कड़ाई से पालन करने हेतु शासन स्तर पर सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया।पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा रंजना साहू ने भी अपना विचार रखा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *