
धमतरी। छाती के मंडी प्रांगण में सोमवार को समिति द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समिति के द्वारा किसान चॉइस सेंटर केंद्र ,माइक्रो एटीएम , पैक्स कम्प्यूटरी करण,नैनो युरिया नैनो डीएपी , इफको एमसी,की सुविधा सहित अल्पकालीन, मध्यमकालीन ,दीर्घकालीन ऋणों कि सुविधा साधारण ब्याज दर पर दिया जा रहा है।

कार्यालय का पुनरुद्धार सौंदर्य करण करते हुए राशन दुकान के सामने सेठ निर्माण किया गया है।कार्यक्रम पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता,रंजना डिपेद्र साहू पूर्व विधायक,रायपुर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपेक्षा व्यास, नोडल अधिकारी बलरामपुरी गोस्वामी धमतरी, जनपद उपाध्यक्ष धमतरी, ग्राम पंचायत छाती सरपंच दानेश्वरी यादव,संतोष चंद्राकर,नेहरू निषाद पिछड़ा आयोग अध्यक्ष रायपुर ,मिश्रीलाल पटेल भोथली मंडल अध्यक्ष, समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक, बैंक कर्मचारी ,छाती उडेना , झिरिया के किसान, लाल बहादुर सिंह जी, कृषि वैज्ञानिक बोडरा, शाखा मैनेजर ,सुपरवाइजर ,समिति प्रबंधक ,समिति अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि का उपस्थित थे ।


